शाहरुख खान के बेटे आर्यन संग सेल्फी ले रहा शख्स कोई ऑफिसर नहीं: NCB

By: Pinki Mon, 04 Oct 2021 1:17:54

शाहरुख खान के बेटे आर्यन संग सेल्फी ले रहा शख्स कोई ऑफिसर नहीं: NCB

मुंबई के क्रूज पर ड्रग्स पार्टी से पकड़े गए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वो पिछले 4 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहा है। उसने न सिर्फ भारत बल्कि दुबई, यूके और अन्य कई देशों में भी ड्रग्स का सेवन किया है। पूछताछ में सामने आया है कि अरबाज मर्चेंट भी आर्यन के साथ लगातर ड्रग्स सेवन करता रहा है। ये भी सामने आया है कि शाहरुख़ खान और गौरी को भी आर्यन के ड्रग्स लेने की जानकारी थी। इस पूरे मामले के एक तस्वीर खास चर्चाओं में आई है। जिसमें एक शख्स आर्यन खान के साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है। वहीं अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने यह साफ कर दिया है कि आर्यन खान के साथ जो शख्स फोटो में दिखाई दे रहा है वह कोई एनसीबी का अधिकारी या कर्मचारी नहीं है।

क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। इस दौरान एक तस्वीर सामने आई जिसमें पूछा जा रहा है कि इस तस्वीर में सेल्फी ले रहा शख्स कौन है ? वायरल हो रही इस तस्वीर को देख लोग इस शख्स को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अधिकारी मान रहे थे। वहीं अब एनसीबी ने अधिकारिक बयान जारी कर सब साफ कर दिया है।

इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत NCB ने अपने लैंडलाइन फोन से आर्यन की उनके पिता शाहरुख खान से बातचीत करवाई। ये बातचीत करीब दो मिनट तक चली। आर्यन ने एनसीबी की मेस का ही खाना खाया। उन्हें बाहर का कोई भी खाना उपलब्ध नहीं कराया गया।

8 लोगों से की थी पूछताछ

आपको बता दें कि शनिवार को मुंबई के एक क्रूज जहाज पर छापा मारा, करीब 600 से ज्यादा लोग उस जहाज पर मौजूद थे। इस मामले में 8 लोग आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जयसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से पूछताछ की गई। जिसमें से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा अभी भी एनसीबी की कस्टडी में हैं।

शाहरुख के बेटे आर्यन का सबसे करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट आखिर ड्रग्स कहां से लाता था इस बात की जानकारी एनसीबी को मिल चुकी है। इस मामले में अभी छापेमारी की जा रही है और बड़ी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। दिल्ली में एनसीबी की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है और गोमित चोपड़ा के घर भी एक टीम पहुंची है। एनसीबी सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी की प्रक्रिया के बाद एनडीपीएस कानून में हर आरोपी के घर का भी सर्च का प्रावधान है। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि क्या सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई स्थित मन्नत में एनसीबी सर्च ऑपरेशन करेगी।

ये भी पढ़े :

# ड्रग केस : आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड के इन सितारों ने दी यह रिएक्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com